Search

गालूडीह : विधायक की पहल पर मृतक के परिवार को मिला मुआवजा, ठेकेदार से मिलेंगे 3 लाख रुपये

Galudih (Prakash Das) : कॉन्ट्रेक्ट में काम करने वाले विद्युत मिस्त्री सुनील की मौत के बाद उसके परिजनों को मुआवजा दिलाने को लेकर विधायक रामदास सोरेन व ठेकेदार के बीच बैठक हुई. ज्ञात हो कि बाघुरिया पंचायत के भुरूडांगा गांव के सुनील मुर्मू की मौत विद्युत की चपेट में आने से शुक्रवार को हो गयी था. सुनील जमशेदपुर के गोविंदपुर में कॉन्ट्रेक्ट में विद्युत मिस्त्री का काम करता था. शुक्रवार दोपहर को खंबे पर चढ़ कर विद्युत तार बदल रहा था. इस दौरान सुनील विद्युत की चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही सुनील का मौत हो गई थी. घटना की जानकारी होने पर घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने ठेका कंपनी के ठेकेदार को बुलाकर मामले की जानकारी ली. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-thousands-of-people-living-in-the-forest-have-no-khatian/">जमशेदपुर

: जंगल में रहने वाले हजारों लोगों के पास नहीं है कोई खतियान

अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को दिया 25 हजार रुपये

मुआवजा के तौर पर मृतक के पत्नी गुरुवारी को तीन लाख रुपये देने व गुरुवारी को कंपनी में अनुबंध में नौकरी एवं दोनों बच्चों को 18 वर्ष होने तक पढ़ाई का खर्च वहन करने पर सहमति बनी. इसके साथ ही कंपनी की ओर से मृतक के अंतिम संस्कार के तत्काल 25 हजार रुपया परिजनों को दिया गया. रविवार को विधायक रामदास सोरेन मृतक सुनील मुर्मु के परिजनों से मिलने उनके घर भुरूडांगा पहुंचे. परिवार को ढ़ांढ़स बंधा तथआ हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया. विधायक ने परिजनों से कहा विद्युत विभाग द्वारा दी जाने वाली मुआवजा भी दिलायी जाएगी. मौके पर सोना राम सोरेन, वकील हेम्ब्रम, दुर्गा मुर्मु, दुर्गा चरण मुर्मु,पिंटू महातो, ध्यान चंद्र सोरेन, सुनील मार्डी समेत परिवार के लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp