Search

गालूडीह: चैंपियनशिप में विजेता कराटेकारों को पार्षद ने किया सम्मानित

Galudih (Prakash Das):  छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन एवं कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कराटे चैंपियनशिप के विजेताओं को आज सम्‍मानित किया गया. प्रतियोगिता का 15-16 जुलाई को सम्पन्न हुआ था. प्रतियोगिता में घाटशिला अनुमंडल के विजेता तीन कराटेकार रीता मुंडा, मोनिका नाथ एवं नासिफ़ा परवीन को पार्षद सुभाष सिंह ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-after-the-order-of-the-ssp-the-police-station-raced-three-arrested-with-chhitnais-mobile/">जमशेदपुर

: एसएसपी के आदेश के बाद रेस हुए थानेदार, छितनई की मोबाइल के साथ तीन धराए

छह कराटेकारों ने चैंपियनशिप में भाग लिया था

उन्‍होंने विजेताओं उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी.  कराटेकार एसोशिएशन के महासचिव नागेश्वर राव के नेतृत्व ने  घाटशिला एवं चाकुलिया से छह कराटेकारों ने चैंपियनशिप में भाग लिया था. मौके पर कराटेकार रीता मुंडा, मोनिका नाथ, नफीसा परवीन, प्रियब्रत दत्ता, जयश्री महतो, खुसबू सिंह, वंदना सिंह उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-the-people-of-topasai-of-torlo-village-are-quenching-their-thirst-with-the-chuan-made-in-the-field/">चाईबासा

: तोरलो गांव के टोपासाई के लोग खेत में बने चुआं से बुझा रहे अपनी प्यास
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp