Search

गालूडीह : उल्दा पहाड़ पूजा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Galudih : गालूडीह क्षेत्र के उल्दा गांव में सैकड़ों वर्षों से ग्रामीणों के सहयोग से पहाड़ पूजा की जाती है. इस वर्ष भी उल्दा पहाड़ में रविवार को पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. गालूडीह के आस-पास क्षेत्र के अलावा दूर दराज से लोगों ने पहाड़ देवता की पूजा करने पहुंचे थे. भूमिज पुजारी बीरेंद्र सिंह ने परंपरा के नियम अनुसार पूजा-अर्चना की. वर्षों से की जा रही यह पूजा आषाढ़ मास के तीसरे रविवार को की जाती है. पूजा समाप्ति के बाद ही लोग अपने घर में चूल्हा जलाते हैं. बताया जाता है कि उल्दा पहाड़ की पूजा सैकड़ों वर्ष पूर्व भूमिज समाज ने शुरू की थी. वर्तमान समय में भी भूमिज पुजारी द्वारा परंपरागत पूजा की जाती है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/Galudih-Ulda-Pahad-Puja-1-360x180.jpg"

alt="" width="360" height="180" /> इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-why-the-murder-how-it-is-incomprehensible-arvind-singh/">आदित्यपुर

: हत्या क्यों, कैसे यह समझ से परे : अरविंद सिंह
मान्यता है कि पहाड़ी देवता से मांगी गयी मन्नतें अवश्य पूरी होती हैं. मन्नत पूरी होने पर श्रद्धालु पशु-पक्षी आदि का चढ़ावा चढ़ाते हैं. इस संबंध में आयोजन समिति के लाल मोहन सिंह ने बताया कि हमारे पूर्वजों द्वारा शुरू की गई उल्दा पहाड़ पूजा ग्रामीणों के सहयोग से विधिवत की जा रही है. पूजा को लेकर गांव में तीन दिन तक कई कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है. पूजा को सफल बनाने में ग्राम प्रधान छोटू सिंह, मुखिया लाल सिंह, गौड़ मोहन सिंह, नारायण सिंह, हीरालाल गोराई, इंद्रजीत सिंह, कैलाश सिंह, बादल गोराई, जगदीश सिंह आदि शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp