Search

गालूडीह: अष्टमी पर माता का दर्शन करने श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Galudih (Prakash Das):  दुर्गा अष्टमी का पर्व गालूडीह क्षेत्र में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. देवी भक्तों ने महागौरी माता की पूजा अर्चना कर परिवार की खुशहाली की कामना की. बुधवार को विजयी दशमी का पर्व मनाया जाएगा. मां भगवती के आठवें स्वरूप में महागौरी माता की पूजा अर्चना करने के लिये देवी भक्तों का मंदिरों में तांता लगा रहा. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-if-you-do-not-give-extortion-then-you-will-not-allow-the-handcart/">जमशेदपुर

: रंगदारी दो नहीं तो ठेला लगने नहीं देंगे

मंदिरों में भजन कीर्तन की धूम

गालूडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कुल 11 जगहों पर दुर्गा पूजा का उत्सव मनाया जा रहा है. इसके साथ ही मंदिरों में भजन कीर्तन की धूम रही. बुधवार को  कई जगहों पर विजय दशमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया जाएगा. दशहरे के लेकर घर से लेकर बाजार तक चहल-पहल का माहौल है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-rs-5000-looted-by-attacking-with-stone-in-birsanagar/">जमशेदपुर

: बिरसानगर में पत्थर से हमला कर 5000 रुपये लूटा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp