Search

गालूडीह : तेतुलडांगा के पास मुख्य बांयी नहर में दो सबर महिलाओं की मिली लाश

Ghatshila : घाटशिला के गालूडीह थाना क्षेत्र स्थित तेतुलडांगा ( नरसिंहपुर) के पास बांयी मुख्य नहर में शनिवार की सुबह दो सबर महिलाओं की लाश मिली. दोनों महिलाओं की पहचान तेतुलडांगा के सुंदरी सबर और चेपी सबर के रूप में हुई है. परिजनों ने नहर से दोनों लाश को निकाल कर दफना दिया. दोनों महिलाओं की मौत कैसे हुई, इसपर सस्पेंस बरकरार है. जानकारी के मुताबिक दोनों मृत सबर महिलाएं बहन हैं. दोनों शुक्रवार को साल पत्ता तोड़ने जंगल गई थी. रात तक घर नहीं आई तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. शनिवार की सुबह दोनों की लाश नहर में पाई गई. बताते हैं कि दोनों महिलाएं नहर के रास्ते आना-जाना करती थीं. सुबह परिजनों ने उनकी लाश को नहर में देखा. परिजन नहर से दोनों लाश को निकाल कर घर लाये और दफना दिया. इसे भी पढ़ें : जगन्नाथपुर:">https://lagatar.in/jagannathpur-two-accused-of-beating-in-garbage-dispute-arrested-police-sent-to-jail/">जगन्नाथपुर:

कचरा विवाद में मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

नहर में गिरने से चोट लगने से मौत की आशंका

[caption id="attachment_319568" align="aligncenter" width="360"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/Ghatshila-Sabar-Ka-Shav-1-360x180.jpg"

alt="" width="360" height="180" /> परिजनों से बात करते अधिकारी.[/caption] आशंका है कि नहर में गिरने और चोट लगने के कारण उनकी मौत हो गई होगी, क्योंकि नहर में अभी पानी काफी कम है. इधर, विलंब से प्रशासन को इसकी जानकारी हुई तो प्रशासनिक पदाधिकारी वहां पहुंचे. दंडाधिकारी जयप्रकाश करमाली ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर लाशों को निकालने के लिए कहा. काफी समझाने के बाद ग्रामीण दोनों लाश को निकालने के लिए राजी हो गए. फिर दोनों शव को कब्र से निकाला गया और पोस्टमार्टम करने के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp