Galudih (Prakash Das) : एमजीएम थाना अंतर्गत बेको पंचायत के रुहिडीह गांव के समीप स्थित नहर में मंगलवार सुबह एक शव बरामद किया गया है. शव किसी 40 से 45 साल के व्यक्ति का बताया जा रहा है. हालांकि अभी तक युवक कौन है और कहां का रहने वाला है, इसका पता नहीं चल पाया है. साथ ही गांव वालों को भी युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं है. फिलहाल शव के शिनाख्त के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा. लेकिन पुलिस को खबर करने से ग्रामीण घबरा रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचित नहीं किया गया था. इसे भी पढ़े : पीडीएस">https://lagatar.in/it-will-take-three-months-for-pulses-to-reach-the-stove-of-pds-beneficiaries/">पीडीएस
लाभुकों के चूल्हे तक दाल पहुंचने में लगेंगे तीन महीने [wpse_comments_template]
गालूडीह : रुहिडीह गांव की नहर में मिला एक व्यक्ति का शव

Leave a Comment