Search

गालूडीह : राशन आवंटन में गड़बड़ी को लेकर डीलर हुए परेशान

Galudih (Prakash Das) : घाटशिला प्रखंड के राशन डीलर व कार्ड धारकों से जिला आपूर्ति विभाग ने भद्दा मजाक किया गया. जुलाई माह का अनाज राशन डीलर को आवंटित नहीं किया गया. कहा जाये तो जुलाई माह का चावल आया ही नहीं है, लेकिन डीलरों के पॉश मशीन में जुलाई माह का अनाज आवंटन दिखाया जा रहा. घटना को लेकर प्रखंड के करीब 90 डीलर काफी परेशान हैं, वहीं जुलाई माह के अनाज आवंटन होने को लेकर अधिकारी डीलर को पॉश मशीन से स्लिप निकालने का दबाव बना रहा हैं. मामले को लेकर सोमवार को प्रखंड के डीलर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यालय का घेराव किया. बगैर आवंटन के मशीन से जुलाई माह का आवंटन हटाने का मांग किया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tisco-employees-union-organized-street-meeting-at-sakchi-gate/">जमशेदपुर

: टिस्को कर्मचारी यूनियन ने साकची गेट पर आयोजित की नुक्कड़ सभा

मंगलवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी को डीलर सौंपेगा ज्ञापन

मामले को लेकर प्रखंड के डीलर मंगलवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपेगा. डीलरों ने कहा इतने समय से हम लोग जनवितरण दुकान का संचालन कर रहे हैं, पहली बार बगैर आवंटन के मशीन में आवंटन दिखाया गया. जब हमें जुलाई माह का चावल का आवंटन मिला नहीं तो स्लिप क्यों निकाले. बगैर आवंटन के जुलाई माह का चावल का आवंटन मशीन में दिखाया गया. यह गंभीर विषय है, यह जिला के एजीएम कार्यालय के गलती के कारण हुआ है. मामले का निराकरण के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी को पत्र भेजा गया है. जल्द कोई समाधान निकलेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp