Galudih : उल्दा गांव और उल्दा पंचायत के पुतरु में खराब पड़े चापाकलों को नवनिर्वाचित उप मुखिया आशा रानी महतो ने रविवार को मरम्मत कराया. उन्होंने बताया कि चापाकल खराब होने की सूचना ग्रामीणों के द्वारा लगातार प्राप्त हो रही थी जिससे पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को सूचित कर पंचायत के खराब चापाकल को बनाने के लिए आग्रह किया गया था. इसे भी पढ़े : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-irregularities-on-a-large-scale-in-liquor-shops-more-than-the-mrp-being-collected-from-the-customers/">किरीबुरु
: शराब दुकानों में भारी पैमाने पर अनियमितता, ग्राहकों से की जा रही एमआरपी से ज्यादा वसूली पानी की समस्या को देखते हुए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चापाकल बनाने के लिए कर्मचारी को भेजकर चापाकलों की मरम्मत कराया. चापाकल मरम्मत होने से ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिलना शुरू हो गया है. जल की समस्या दूर होने से ग्रामीणों को राहत मिली है. [wpse_comments_template]
गालूडीह : उप मुखिया ने करायी खराब चापाकलों की मरम्मत

Leave a Comment