Galudih (Prakash Das) : महुलिया पंचायत के उपर डांगा टोला में रविवार को शराब के नशे में धुत 80 वर्षीय समीर दत्ता की सिर में चोट लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि समीर दत्ता नशे का आदि था. अत्यधिक नशा मौत का कारण बना. परिवार के लोगों ने बताया कि समीर दत्ता घर के पास गिर गए थे जिस कारण सिर पर गंभीर चोटें आई थी. आनन फानन में बेटा सूर्य दत्ता, दीपक दत्ता तथा बहु चंदना दत्ता ने गालूडीह के एक निजी नर्सिंग होम में उनको भर्ती कराया था.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : वन विभाग ने 6 फीट लंबा अजगर पकड़ जंगलों में सुरक्षित छोड़ा
इलाज के दौरान हुई मौत
भर्ती कराने के कुछ देर बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं मौत की सूचना मिलते ही गालूडीह थाना प्रभारी रोशन खाका अपने दल बल के साथ नर्सिंग होम पहुंचे और परिवार से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल घाटशिला भेजा. बताया जाता है कि समीर दत्ता नशे का इतना आदी हो चुका था कि एक भी दिन वह शराब पिये बगैर नहीं रह सकता था.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : फांसी की सजा मिलने के बाद फरार चल रहा श्रीराम अंगरिया गिरफ्तार
सिर पर चोट लगने से हुआ गंभीर रूप से घायल
इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार समीर दत्ता का बेटा दीपक दत्ता के साथ किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुई थी इस दौरान धक्का मुक्की में समीर दत्ता दीवार से जा टकराया, जिसके कारण उनके सिर पर चोटें आई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए. फिर परिवार वालों ने उनको गालूडीह के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. अत्यधिक खून बहने के कारण इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उनका बेटा दीपक दत्ता कमांडो बस में खलासी का काम करता है.