Search

गालूडीह : बीआरसी में आयोजित गुरुगोष्ठी में शामिल हुईं डीएसई

Galudih (Prakash Das) : घाटशिला प्रखंड के गालूडीह स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) में शनिवार को गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया. गुरुगोष्ठी दो पाली में आयोजित की गयी. प्रथम पाली में प्रखंड के मध्य व उच्च विद्यालय के शिक्षकों की गुरुगोष्ठी आयोजित की गई, जबकि दूसरी पाली में प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक गुरुगोष्ठी में शामिल हुए. दूसरी पाली के गुरुगोष्ठी में जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी, निरीक्षण पदाधिकारी अमित रंजन महतो, नवनीत आनंद शामिल हुए. शिक्षकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का जाती प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं बैंक खाता खुलवाएं. [caption id="attachment_409262" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Galudih-BRC-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> गुरुगोष्ठी में उपस्थित लोग.[/caption] इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-many-more-naxalites-have-also-been-shot-in-the-police-naxal-encounter-in-kuchai-the-sp-revealed/">सरायकेला

: कुचाई में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में कई और नक्सलियों को भी लगी है गोली, एसपी ने किया खुलासा

बीआरपी-सीआरपी की सूची प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पास जमा करें

अगर किसी बैंक में खाता खोलने में बिलंब हो रहा है तो अन्य बैंकों में खाता खुलवाएं, उन्होंने कहा कितने जाति, आधार व बैंक खाता शेष हैं इसकी सूची तैयार कर जिला को सूचित करें, ताकि मामले को जिला के बैठक में उठाया जा सके. जरूरत पड़ी तो बीआरसी में शिविर का आयोजन भी किया जाएगा. 25 से 50 विद्यार्थियों वाले एकल विद्यालय की बीआरपी-सीआरपी की सूची तैयार कर जल्द प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जमा कराएं ताकि एकल विद्यालय में शिक्षक पदस्थापना जल्द किया जा सके. शिक्षक के कमी होने पर बीएड प्रशिक्षु को अनुभव के आधार पर पदस्थापित किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-drm-of-adra-division-inspected-chandil-junction/">चांडिल

: आद्रा डिवीजन के डीआरएम ने चांडिल जंक्शन का किया निरीक्षण

कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मी पर होगी कार्रवाई

जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी ने कहा वैसे विद्यालय जिसमें विद्यार्थियों की संख्या 10 या उससे कम है. सीआरपी कर्मी वैसे विद्यालय की सूची तैयार करें साथ ही विद्यालय पोषाहार क्षेत्र के नजदीकी विद्यालय का नाम दर्शाएं ताकि नजदीकी विद्यालय में विद्यालय को समायोजित किया जा सके. विभाग के कार्य को गंभीरता से करें लापरवाही बरतने वाले शिक्षक एवं कर्मी पर कार्रवाई होगी. डीएसई ने बीपीओ गौतम राणा को समय पर एवं सही रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिए. बैठक में बीपीओ गौतम राणा, बीआरपी संजित दत्ता, शिक्षक रंजीत घोष, सीआरपी पिनु सरकार, सरिता कुमारी, नसीमा बानो, अनिता सतपति समेत अन्य शिक्षक शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp