Galudih (Prakash Das) : घाटशिला प्रखंड के 118 सरकारी विद्यालयों में हुए आठवीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा की कॉपियों की जांच शुरू कर दी गई है. कॉपी जांच महुलिया आदर्श मध्य विद्यालय के कक्ष में की जा रही है. इस कार्य को 27 जुलाई तक पूरा किया जाना है. कॉपी जांच के लिए प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के 41 शिक्षक-शिक्षिकाओं को लगाया गया है. साथ ही जांच प्रभावित नहीं हो इसके लिए समंवयक के रूप में रंजीत घोष को पदस्थापित किया गया है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-program-organized-on-the-theme-of-greenery-of-sawan-in-dumras-asha-hostel/">आदित्यपुर
: डुमरा के आशा हॉस्टल में सावन की हरियाली थीम पर कार्यक्रम आयोजित [wpse_comments_template]
गालूडीह : आठवीं बोर्ड परीक्षा की कॉपी जांच शुरू

Leave a Comment