Search

गालूडीह : आम बागवानी से आत्मनिर्भर बने रहे हैं बड़ाखुर्शी के किसान

Galudih (Prakash Das) : बड़ाखुर्शी पंचायत अंतर्गत गिधीबिल व घूटिया गांव निवासी स्वपन सिंह, ब्रजकिशोर महतो, भानुमति महतो, योगेन्द्र महतो, उदय आदित्य महतो, दिवाकर महतो एक ऐसे किसान है, जिन्होंने अपने गांव में बंजर जमीन पर आम बागवानी कर एक मिसाल कायम की है. साथ ही वे फल बागवानी से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे हैं. सरकार की मनरेगा के तहत शुरू किये गये फल बागवानी योजना अपने उद्देश्यों में कारगर होने लगा है. इससे ग्रामीण क्षेत्र के किसान व लाभुक आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे हैं. इस योजना से अकुशल मजदूरों की जीविका के लिए दीर्घकालीन परिसंपत्ति का निर्माण हो रहा है. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-10-wellness-centers-will-be-built-in-mango-to-improve-the-health-of-the-people/">जमशेदपुर

: मानगो में लोगों की सेहत सुधारने के लिए बनेंगे 10 वेलनेस सेंटर

ग्रामीण क्षेत्रों में इस योजना को लेकर लोग विशेष रूचि दिखा रहे हैं : रोजगार सेवक 

इन सबको देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में यह योजना समाज व परिवार के आर्थिक तरक्की का बहुत बड़ा जरिया बनेगा. इस संबंध में रोजगार सेवक प्यारेलाल महतो ने बताया कि मनरेगा बागवानी योजना लाभुकों को आत्मनिर्भर बनाने का बेहतर माध्यम है. इससे वर्षों तक सुविधाएं मिलेगी. ग्रामीण क्षेत्रों में इस योजना को लेकर लोग विशेष रूचि दिखा रहे है. योजना के तीन वर्ष बाद आमदनी होना भी शुरू हो जाती है. वहीं, गांव में फील्ड विजिट करने आए लोकपाल सनत महतो, रोजगार सेवक प्यारेलाल महतो, पंचायत सचिव रमेश चंद्र महतो,  मुखिया हरीपद सिंह, सपन सिंह आदि आम बागवानी को देखकर खुश हो गए. इसे भी पढ़े : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-campaign-to-give-booster-dose-in-chc-continues/">बहरागोड़ा

: सीएचसी में बूस्टर डोज देने का अभियान जारी
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp