Galudih (Prakash Das) : एनएच-18 उल्दा के पास शुक्रवार भोर को करीब चार बजे भारत पेट्रोलियम कंपनी के खाली टैंकर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि चलते टैंकर (संख्या डब्ल्यू बी 29 बी 5615) में अचानक आग लग गई, जिसके बाद टैंकर अनियंत्रित होकर रोड के किनारे झाड़ियों में घुस गया. आग इतनी तेज थी कि टैंकर का आगे का हिस्सा जलकर खाक हो गया. विदित हो कि टैंकर खाली होने के कारण हाईवे में बड़ा हादसा होने से टल गया. वहीं, सूचना मिलने पर गालूडीह पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. थाना प्रभारी रोशन खाका ने बताया कि टैंकर में आग लगने के बाद चालक फरार है. वाहन मालिक को वार्ता के लिए थाने में बुलाया गया है. आग कैसे लगी इसका पता लगाया जा रहा है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/tanker.jpg"
alt="" width="600" height="450" />
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-para-medical-student-created-ruckus-in-the-hospital-after-missing-mobile/">जमशेदपुर:
मोबाइल गुम होने पर पारा मेडिकल की छात्रा ने अस्पताल में किया हंगामा [wpse_comments_template]