Galudih (Prakash Das) : गालूडीह थाना क्षेत्र के जोड़िसा पंचायत गांव के खाड़ियाडीह निवासी चूड़का कालिंदी का कुछ दिनों पूर्व निधन हो गया था. सूचना मिलने के बाद गालूडीह मंडल भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष हीरालाल महतो ने घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू को दूरभाष पर इसकी जानकारी दी. पूर्व विधायक द्वारा रविवार को श्राद्ध कर्म के लिए मृतक की पत्नी को राशन सामग्री उपलब्ध कराया गया. इसे भी पढ़ें : गालूडीह">https://lagatar.in/galudih-radha-ashtami-celebrated-with-gaiety-in-navkunj/">गालूडीह
: नवकुंज में हर्षोल्लास से मनाया गया राधा अष्टमी बता दें कि परिवार की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है, जिस कारण वे लोग श्राद्धकर्म के लिए सभी चीजों की व्यवस्था नहीं कर पा रहे थे. इधर, परिवार के लोगों ने पूर्व विधायक के प्रति आभार प्रकट किया है. मौके पर सुनील कालिंदी, मेघनाथ कालिंदी, विष्णु कालिंदी, विमला कालिंदी, संजय महतो आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
गालूडीह : पूर्व विधायक ने श्राद्ध कर्म के लिए उपलब्ध कराया राशन

Leave a Comment