Galudih : रविवार को बड़ाखुर्शी पंचायत भवन में एक निजी अस्पताल द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इसमें सैंकड़ों लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कराया. शिविर में उपस्थित डॉ. पीके रावत ने बताया कि मानव सेवा एवं समाज सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है. जब भी मौका मिलता है, इस तरह के शिविर के माध्यम से लोगों की सेवा करता हूं. इससे अबतक हजारों लोग लाभान्वित हो चुके हैं. इसी कड़ी में आज भी बड़ाखुर्शी में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/26-300x138.jpeg"
alt="" width="300" height="138" />
इसे भी पढ़ें :खरसावां">https://lagatar.in/kharsawan-odia-book-utkal-prabhas-was-distributed/">खरसावां
: ओड़िया पुस्तक उत्कल प्रसंग का हुआ वितरण आयोजन से शिविर में आने वाले मरीज काफी खुश दिखे
शिविर में डॉ. पीके रावत, डॉ. अभिषेक गुड़िया, डॉ. निहार टोपनो, डॉ. सिंपल शालिनी, डॉ. शारदा शामिल थे. शिविर में 31 मरीजों के ब्लड प्रेशर, शुगर, ब्लड, यूरीन टेस्ट एवं अन्य बीमारियों की जांच पड़ताल कर मुफ्त चिकित्सा सेवा का लाभ लोगों को दिया गया. शिविर में निःशुल्क दवाइयां भी दी गई सर्वप्रथम डॉ. कमलकांत ने शिविर में आए लोगों को बीमारी से बचाव के टिप्स बताया. उन्होंने मरीजों को संयम के साथ ऐहतियात बरतते हुए प्राथमिक उपचार व घरेलू नुस्खे के विषय में विस्तारपूर्वक बताया. आयोजन से शिविर में आने वाले मरीज काफी खुश दिखे. मौजूद लोग स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के लिए डॉक्टरों को धन्यवाद दे रहे थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment