alt="" width="600" height="276" /> इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-jmm-leaders-furious-for-selling-bricks-of-old-building-of-gamharia-chc-as-garbage/">आदित्यपुर
: गम्हरिया सीएचसी के पुराने भवन की ईंटों को कचरा बताकर बेचने पर भड़के झामुमो नेता
हाईवे निर्माण के दौरान काट दिए गए थे लाखों पेड़
विदित हो कि हाईवे निर्माण के दौरान हाईवे किनारे स्थित लाखों पेड़ काट दिए गए थे. पेड़ कट जाने और फोरलेन हाईवे का निर्माण होने से वातावरण बदल गया. हाईवे से जुड़े अफसरों का कहना है कि पेड़ न होने से हाईवे गर्म होता है, जिससे टायर फटते हैं और दुर्घटनाएं होने की संभावना रहती है. हाईवे के पास पेड़ न होने से वायु और ध्वनि प्रदूषण बढ़ जाता है. नेशनल हाईवे के दोनों ओर पेड़ होने से वह शोर को अवशोषित करते हैं, इसलिए हाईवे कंपनी एनएचएआई द्वारा इस फोरलेन पर पौधरोपण जारी है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-the-feeders-of-the-industrial-area-will-be-maintained-on-every-sunday/">आदित्यपुर: औद्योगिक क्षेत्र के फीडरों का प्रत्येक रविवार को होगा मेंटेनेंस [wpse_comments_template]

Leave a Comment