Galudih : गालूडीह में शुक्रवार को अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर (JH05Q 2827) को गालूडीह थाना प्रभारी रोशन खाका ने जब्त किया है. इसकी सूचना खनन विभाग को दी गई. मौके पर हां निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह द्वारा मामले की जांच पड़ताल कर ट्रैक्टर चालक एवं मालिक के खिलाफ कांड संख्या 22/22 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसे भी पढ़ें : दुमका">https://lagatar.in/dumka-in-the-name-of-ragging-in-the-sp-college-tribal-hostel-students-were-beaten-up-naked/">दुमका
: एसपी कॉलेज आदिवासी हॉस्टल में रैगिंग के नाम पर छात्रों को नंगा कर पीटा कहा गया कि सूचना मिली थी कि रोक के बावजूद गालूडीह के पास नेशनल हाईवे की ओर से चोरी छिपे बालू ले जाया जा रहा है. इसी सूचना पर छापेमारी कर अवैध बालू लदा ट्रैक्टर पकड़ा गया. चालक पूछताछ में कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया. वहीं पुलिस की कार्रवाई से क्षेत्र के बालू कारोबारियों में हड़कंप है. [wpse_comments_template]
गालूडीह : अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, मामला दर्ज

Leave a Comment