Galudih (Prakash Das) : घाटशिला प्रखंड के बाघुड़िया पंचायत के डुमकाकोचा गांव में शुक्रवार की रात 16 हाथियों तांडव किया. हाथियों के झुंड ने रात करीब दो बजे गांव में प्रवेश कर दो भागों में बंट कर उत्पात मचाया. गांव के दिव्यांग निरंजन सिंह के प्रधानमंत्री आवास को क्षतिग्रस्त कर दिया. घर की खिड़की तोड़कर अंदर रखे 10 क्विंटल धान, 10 किलो मुड़ी, 50 किलो चावल, 5 किलो दाल खा गए. साथ ही अन्य सामग्री को तहस नहस कर दिया. दिव्यांग आवास के बरामदा में सो रहा था. हाथियों के आने का आभास होने पर निरंजन ने अपने परिवार के साथ भाग कर जान बचाई. हाथी के झुंड ने कई किसानों का केला बागान, रोपे गए धान एवं धान का चारा रौंद कर बर्बाद कर दिया. जैसे ही ग्रामीणो को हाथियों के गांव में आने की जानकारी हुई तत्काल सुनील सिंह, रमेश सिंह, महेश्वर सिंह, तपन सिंह, उपेंद्र सिंह, बनमाली सिंह, बिजय सिंह, गौर सिंह, दिगम सिंह, अनिल सिंह, बंकिम सिंह मशाल जलाकर बड़ी मुश्किल से हाथियों को खदेड़ा. मामले की जानकारी मिलने पर मुखिया बबिता सिंह, वार्ड सदस्य श्याम सुंदर सिंह, ग्रामप्रधान हेमंत सिंह दिव्यांग निरंजन सिंह के घर पहुंचे. वहीं गांव में हाथी आने की जानकारी वन विभाग को दी. [caption id="attachment_366983" align="aligncenter" width="1280"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/Galudih-Hathi-Divyang-1.jpg"
alt="" width="1280" height="605" /> हाथियों द्वारा बर्बाद की गई फसल.[/caption]
इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/road-safety-awareness-campaign-launched-in-ranchis-balkrishna-high-school/">रांची
के बालकृष्ण हाई स्कूल में सड़क सुरक्षा के प्रति चालाया गया जागरुकता अभियान सूचना मिलने पर वनपाल ने गांव का किया निरीक्षण
ग्रामीणों की सूचना पर प्रभारी वनपाल सुभम महतो गांव में आकर स्थल निरीक्षण किया. किसानों की क्षतिपूर्ति का आकलन कर सूची तैयार की. उन्होंने ग्रामीणों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया. ग्रामीणों ने वन पाल से हाथी भगाने के लिए फटाखा एवं टार्च उपलब्ध कराने की मांग की. संभावना जताई जा रही है कि हाथियों का झुंड निशिझरना डैम के पास है. वनपाल ने कहा कि हाथियों के झुंड पर विभाग नजर रखे हुए है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment