Search

गालूडीह : टोल प्लाजा निर्माण के विरोध में झामुमो ने किया धरना प्रदर्शन

Galudih (Prakash Das) : घाटशिला प्रखण्ड अन्तर्गत उल्दा पंचायत के पुतड़ु टोल प्लाजा बनने के खिलाफ बुधवार को झामुमो घाटशिला प्रखण्ड कमेटी के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन में बतौर मुख्य अतिथि घाटशिला विधानसभा के लोकप्रिय विधायक रामदास सोरेन उपस्थित थे. धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए माननीय विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि एनएचआइए के गाइडलाइन के अनुसार इतने कम दुरी पर टोल नाका बनाने का प्रावधान नहीं है. फिर किस आधार पर नियमों को दरकिनार कर पुतड़ु में टोल प्लाजा बनाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-tribal-ho-society-held-a-meeting-regarding-the-preparation-of-world-tribal-day/">चक्रधरपुर

: विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी को लेकर आदिवासी हो समाज ने की बैठक

टोल प्लाजा के निर्माण के लिए एनएचआइए ने नहीं की ग्राम सभा की बैठक 

झारखंड मुक्ति मोर्चा हमेशा गरीबों का आवाज उठाने में सबसे आगे रहते हैं. यहाँ टोल प्लाजा बनने से स्थानीय लोगों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा जो झारखंड मुक्ति मोर्चा कभी भी सहन नहीं करेगा. वहीं उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि गांव के समीप टोल प्लाजा का निर्माण के लिए एनएचआइए ने ग्राम सभा की बैठक तक नहीं की. ग्राम सभा की बैठक किए बिना ही टोल प्लाजा का निर्माण कर दिया गया.

60 किलोमीटर के बाद ही टोल प्लाजा का निर्माण करना है : रामदास सोरेन

सिर्फ यही नहीं, भू-अर्जन विभाग की ओर से 34 लोगों की जमीन अधिकृत कर एनएचआइए को दे दिया गया. जबकि एनएचआइए के नियमों के अनुसार 60 किलोमीटर के बाद ही टोल प्लाजा का निर्माण करना है. फिर भी ग्रामीणों से जबरन जमीन लेकर टोल प्लाजा का निर्माण किया गया है. मौके पर वकील हेम्ब्रम, रतन महतो, भादो हांसदा, जगदीश भकत, सोनू अग्रवाल, अम्पा हेम्ब्रम, काला सरकार, सुनाराम सोरेन, अबनी महतो, लखि महतो, लखपति गिरी सह झामुमो के कई कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp