Search

गालूडीह : महा रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए कुड़मी संस्कृति विकास समिति ने की बैठक

Galudih (Prakash Das) : घाटशिला प्रखंड के महूलिया पंचायत भवन में गुरुवार को प्रखंड प्रमुख सुशीला टुडू की अध्यक्षता में महा रक्तदान शिविर को लेकर बैठक आयोजित की गई. नेताजी सुभाष जयंती समिति गालूडीह के आग्रह पर कुड़मी संस्कृति विकास समिति के तत्वावधान में आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव 14 अगस्त को आंचलिक मैदान, गालूडीह में महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महूलिया पंचायत के साथ-साथ सभी पंचायत के मुखिया और पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य से विचार-विमर्श किया गया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Galudih-RaktDan-1.jpg"

alt="" width="1600" height="1200" /> इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-election-of-childrens-parliament-held-in-nav-jyoti-vidya-mandir/">आदित्यपुर

: नव ज्योति विद्या मंदिर में हुआ बाल संसद का चुनाव
मौके पर समिति के केंद्र अध्यक्ष सपन कुमार महतो, संरक्षक वकील हेम्ब्रम, मुखिया नेहा सिंह, उप मुखिया कपिल देव शर्मा, पंचायत समिति सदस्य शीला गोप, जगन्नाथ कालिंदी, मोनी महतो, वार्ड सदस्य झनटू सिंह, मीनोती मुर्मू, शेफाली, मिताली खां दत्ता, महेश्वर दत्ता खां, सानू सिन्हा, डोमन गोप, अजय महतो, निरंजन महतो, पिंटू महतो, सपन सिंह आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp