Search

गालूडीह : बूस्टर डोज लेने के लिए रैली निकाल लोगों को किया जागरूक

Galudih (Prakash Das) : सालबनी गांव स्थित यामिनी कांत बीएड कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तहत कोरोना वैक्सीन बूस्टर डोज लेने को लेकर गुरुवार को जागरुकता रैली निकाली गई. एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पूनम कर्ण के नेतृत्व में कोविड 19 के बूस्टर डोज के लिये कॉलेज पोषाहार क्षेत्र में जागरुकता रैली निकाली गई. विद्यार्थियों ने क्षेत्र के घर-घर जा कर ग्रामवासियों को बूस्टर डोज लेने के लिये जागरूक किया. कोरोना से स्वयं की सुरक्षा करने के लिए जागरूक किया. कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्य डॉ पूनम कुमारी, प्रोफेसर बसन्त पंडित, तारा महतो, श्यामोली दत्ता, पूजा गिरी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : नई">https://lagatar.in/new-national-education-policy-will-open-up-the-dimensions-of-development-vbu-vice-chancellor/">नई

राष्ट्रीय शिक्षा नीति से खुलेंगे विकास के आयाम : VBU कुलपति
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp