Search

गालूडीह : हेंदलजुरी में जनजातीय विश्वविद्यालय निर्माण को लेकर जमीन की मापी शुरू

Galudih (Prakash Das) : देश का पहला व राज्य का दूसरा जनजातीय विश्वविद्यालय निर्माण के लिए कयावद तेज हो गयी है. घाटशिला प्रखंड के हेंदलजुरी पंचायत अंतर्गत डांगाटाड़ में पंडित रघुनाथ मुर्मू जनजातीय विश्वविद्यालय राज्य का पहला व देश का दूसरा जनजाति विश्वविद्यालय का निर्माण होगा. देश का पहला इंदिरा गांधी जनजातीय विश्वविद्यालय का निर्माण मध्यप्रदेश में किया गया है. विधायक रामदास सोरेन के पहल पर पंडित रघुनाथ मुर्मू जनजातीय विश्वविद्यालय राज्य का पहला जनजातीय विश्वविद्यालय है जिसे घाटशिला प्रखंड के हेंदलजुरी पंचायत के डांगाटांड़ में निर्माण करने के लिए जमीन की मापी शुरू की गई है. विधायक रामदास सोरेन एवं घाटशिला अंचलाधिकारी राजीव कुमार की उपस्थिति में गुरुवार को अंचल निरीक्षक संतोष कुमार एवं अंचल अमीन सुरेश रजक ने ग्रामीणों के सहयोग से जनजातीय विश्वविद्यालय निर्माण के लिए जमीन की मापी शुरू की. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-villagers-are-being-made-aware-by-giving-information-about-the-law-in-the-slum-area/">सरायकेला

: स्लम क्षेत्र में कानून की जानकारी देकर ग्रामीणों को किया जा रहा जागरुक

मापी के बाद निवेदन समिति को भेजा जाएगा रिपोर्ट

विश्वविद्यालय निर्माण के लिए करीब 25 एकड़ जमीन अधिकृत किया जा रहा है. विधायक रामदास सोरेन के पहल पर राज्य सरकार के निवेदन समिति के निर्देश पर खाता संख्या 352 के विभिन्न प्लॉटों के रकवा-36 के जमीन की मापी शुरू की गई है. अधिकृत 21.23 एकड़ के अलावा आसपास के खाली पड़े सरकारी जमीन को मापी कर 25 एकड़ जमीन अधिकृत किया जाएगा. अंचलाधिकारी राजीव कुमार के अनुसार तीन दिन तक जमीन के मापी के बाद सरकार के निवेदन समिति को रिपोर्ट भेजा जाएगा. मौके पर मुखिया मिर्जा हांसदा, ग्राम प्रधान सबेन माझी, चुनका हेम्ब्रम, रंजीत हांसदा, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष वकील हेम्ब्रम, श्रवण अग्रवाल, जगदीश भकत, दुर्गा मुर्मु, काजल डॉन,अशोक महतो, कालीपद गोराई, दुर्गा चरण मुर्मु, करुणाकरण महतो, नीलकमल महतो, दुर्लभ सोरेन, शामू टुडू, बबलु हुसेन, सतीश सीट समेत ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-regional-director-of-jiada-will-inaugurate-kp-auditorium-in-singhbhum-chamber-building-on-14th/">जमशेदपुर

: सिंहभूम चेंबर भवन में केपी सभागार का 14 को जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक करेंगे उद्घाटन

विश्वविद्यालय में 88 विषयों की होगी पढ़ाई व शोध - विधायक

घाटशिला प्रखंड के हेंदलजुरी पंचायत में पंडित रघुनाथ मुर्मू जनजाति विश्वविद्यालय निर्माण के लिए मापी स्थल पर पहुंचे विधायक रामदास सोरेन ने बताया कि पंडित रघुनाथ मुर्मू जनजातीय विश्वविद्यालय झारखंड राज्य का पहला जनजातीय विश्वविद्यालय है जिसका घाटशिला में निर्माण होना मेरे एवं विधानसभा की जनता के लिए सौभाग्य की बात है, विश्वविद्यालय का संचालन राज्य सरकार के अधीन होगा. विश्वविद्यालय के लिए राज्य के 9 जिले में शाखा खोला जाएगा, जबकि विश्वविद्यालय का मुख्य कार्यालय घाटशिला में होगा. विश्वविद्यालय में 88 विषयों की पढ़ाई एवं शोध होगा. इसके साथ ही 12 विषय पर जनजातीय के लिए पढ़ाई होगी. विश्वविद्यालय के निर्माण में करीब 200 करोड़ रुपये की लागत की संभावना है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp