Galudih (Prakash Das) : घाटशिला प्रखंड के बड़ाखुर्शी पंचायत भवन में गुरुवार को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर झंडा कार्यक्रम की सफलता के लिए मुखिया हरि पदो सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें पंचायत सेवक साथ पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों ने भाग लिया. मुखिया द्वारा बैठक में पंचायत के सभी वार्ड के लोगों को स्वतंत्रता के 75वें वर्षगांठ के अवसर पर प्रेरित कर राष्ट्रीय झंडा अपने-अपने घरों पर लगाने को कहा. इसे भी पढ़ें : किरिबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-sanjeev-kumar-singh-ranger-of-forest-department-posted-in-jaraikela-passed-away/">किरिबुरू
: जराईकेला में पदस्थापित वन विभाग के रेंजर संजीव कुमार सिंह का निधन सभी लोगों को 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज लगाने की अपील की गई. इस ग्रामसभा में भारत की आजादी की लड़ाई के विभिन्न पहलुओं का उल्लेख करते हुए स्थानीय स्वतंत्रता सेनानी के कार्यों पर भी प्रकाश डाला गया. मौके पर पंचायत सेवक रमेश चंद्र महतो, मुखिया हरि पदो सिंह, उप मुखिया लालमोहन रजक, पंचायत समिति सदस्य रतन महतो, वार्ड सदस्य सुशांत सिंह, योगेंद्र महतो, शीमा साहू आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
गालूडीह : बड़ाखुर्शी पंचायत में हर घर झंडा कार्यक्रम की सफलता के लिए हुई बैठक

Leave a Comment