Search

गालूडीह : आदिवासी कला संस्कृति भवन का विधायक ने किया शिलान्यास

Galudih(Prakash Das) : जिला कल्याण विभाग द्वारा स्वीकृत झांटीझरना पंचायत के फुलझोड़ गांव विधायक रामदास सोरेन ने बुधवार को आदिवासी कला संस्कृति भवन का शिल्यान्यास नारियल फोड़ कर किया. शिलान्यास से पूर्व गांव के लाया द्वारा पारंपरिक पूजा किया गया. योजना केंद्र व राज्य सरकार के संयुक्त निधि से निर्माण किया जा रहा है, योजना का प्राक्कलित राशि 24 लाख 47 हजार है. गांव में गठन किया गया लाभुक समिति द्वारा कार्य किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-ed-in-action-on-third-day-raid-on-crusher-plant-and-mine-of-heera-bhagat-close-to-pankaj-mishra/">साहिबगंज

: तीसरे दिन भी एक्शन में ईडी, पंकज मिश्रा के करीबी हीरा भगत के क्रशर प्लांट और खदान पर दबिश
शिलान्यास के मौके पर विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि आदिवासी समाज की परंपरा, संस्कृति को बचाये रखने के लिए कला संस्कृति भवन निर्माण किया जा रहा है. गांव में किसी भी अनुष्ठान करने के लिए भवन ग्रामीणों को लाभदायी होग. मेरा प्रयास है सुदूरवर्ती इलाका होने के कारण झांटी झरना में एक ओर कला संस्कृति भवन का निर्माण करना. शिल्यान्यास के मौके पर मुखिया पुष्पा सिंह, पंसस बैहुल्या मुंडा, पूर्व मुखिया सुकुमार सिंह, रबिन्द्र सोरेन,वकील हेम्ब्रम, श्रवण अग्रवाल, जगदीश भकत,करुणा महतो,अशोक महतो, सोनाराम सोरेन, विकास मजूमदार, भादो हांसदा समेत ग्रामीण उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp