Galudih (Prakash Das) : घाटशिला प्रखंड के
गालूडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत
बाघुड़िया पंचायत के
काशपानी गांव में मंगलवार को घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन तथा ग्राम प्रधान
भाटो सोरेन ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना कर आदिवासी कला संस्कृति भवन का शिलान्यास
किया. आदिवासी कला संस्कृति भवन का निर्माण कल्याण विभाग द्वारा 25 लाख रुपये की लागत से किया
जाएगा. इसके लिए
लाभुक समिति का भी गठन किया गया है जिसमें अध्यक्ष सुनील
मार्डी तथा सचिव अजित टुडू को चुना गया
है. इसे भी पढ़ें : पटमदा">https://lagatar.in/patmada-indefinite-strike-of-soul-workers-continues-many-works-disrupted/">पटमदा
: आत्मा कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, कई कार्य बाधित विधायक ने हर गांव में माझी हाड़ाम आवास निर्माण की घोषणा की
विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग आज पूरी होने जा रही
है. गांव में कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम, कला का
बढ़ावा देने एवं लोगों की बैठक करने की सुविधा नहीं
है. लेकिन इस भवन के निर्माण होने से ग्रामीणों को काफी
सहुलित होगी. भवन के निर्माण से ग्रामीण आदिवासी कला का विकास तो होगा ही साथ ही ग्रामीणों की शादी-विवाह एवं त्योहार में भी काम
आएगा. विधायक ने हर गांव में आदिवासियों के लिए माझी
हाड़ाम आवास निर्माण की घोषणा
की. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/state-coordinators-will-be-reinstated-soon-in-jharkhand-rural-development-department-sought-application/">झारखंड
में जल्द बहाल होंगे राज्य समन्वयक, ग्रामीण विकास विभाग ने मांगा आवेदन, एक साल से खाली है पद तालाब के जीर्णोद्धार से लोगों को खेतों की सिंचाई में मिलेगी मदद
इसके बाद भूमि संरक्षण विभाग द्वारा
काशपानी गांव में 13 लाख 77 हजार रुपये की लागत से तालाब के जीर्णोद्धार का नारियल
फोड़कर उद्घाटन
किया. उन्होंने ने कहा कि तालाब का जीर्णोद्धार से होने से स्थानीय लोगों को खेतों की सिंचाई में मदद
मिलेगी. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष वकील हेंब्रम, सचिव रतन महतो, मुखिया
पविता सिंह, भूमि संरक्षण पदाधिकारी एस एन सिंह, जगदीश भकत, करुणाकर महतो सह ग्रामीण
सागेन सोरेन, रायसेन किस्कू,
ध्यांचनद्र सोरेन,
हुडिंग हांसदा, लक्षण सोरेन,
रुहिदास किस्कू, राजू सोरेन आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment