Search

गालूडीह : विधायक रामदास सोरेन ने जरूरतमंद की बेटी की शादी में की आर्थिक मदद

Galudih (Prakash Das) : घाटशिला प्रखंड के पैरागुड़ी गांव में निवारण रजक की बेटी प्रियंका रजक की शादी में घाटशिला विधानसभा के विधायक रामदास सोरेन ने आर्थिक सहयोग किया. उक्त परिवार ने बेटी की शादी के लिए विधायक रामदास सोरेन से मदद मांगी थी. जिसके बाद झामुमो नेता वकील हेम्ब्रम व रतन महतो द्वारा बुधवार को विधायक द्वारा प्रदत सहयोग राशि व खाद्य सामग्री परिवार को सौंपा. वहीं, उक्त परिजनों ने विधायक रामदास सोरेन के प्रति आभार जताया. इस मौके पर उप मुखिया लाल मोहन रजक, भादो हांसदा, करुणा महतो, अबनी महतो, अजय महतो आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-street-vendors-bat-bat-in-the-amrit-mahotsav-of-pm-svanidhi-yojana/">जमशेदपुर:

पीएम स्वनिधि योजना के अमृत महोत्सव में स्‍ट्रीट वेंडर्स की बल्ले-बल्ले
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp