: वीर गुरप्रताप सिंह की पुस्तक “गुण चंदन के बश्खे” का हुआ विमोचन
गालूडीह : अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के लिए टोटेमिक कुर्मी समाज का आंदोलन
Galudih(Prakash Das) : टोटेमिक कुर्मी समाज की एक बैठक रविवार को गालूडीह मारवाड़ी धर्म शाला भवन में खुदीराम महतो के अध्यक्षता में हुई. बैठक में कुड़मी जाति को पूर्व की भांति आदिवासी जाती की सूची में शामिल करने को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ रणनीति पर चर्चा हुई. इसके साथ ही मांग किया गया कि पूर्व के भांति कुड़मी को आदिवासी जाति का दर्जा दिया जाए. इस दौरान इस मांग को लेकर आगामी 25 सितंबर को झारखंड में रेल रोको आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर रांची से आये कुड़मी नेता शीतल ओहोदा शामिल हुए थे. जबकि विशिष्ट अतिथि गुरुदेव महतो, कुरमी संस्कृति विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सपन महतो मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-veer-gurpratap-singhs-book-gun-chandan-ke-bashkhe-released/">जमशेदपुर
: वीर गुरप्रताप सिंह की पुस्तक “गुण चंदन के बश्खे” का हुआ विमोचन
: वीर गुरप्रताप सिंह की पुस्तक “गुण चंदन के बश्खे” का हुआ विमोचन

Leave a Comment