Search

गालूडीह : शिक्षक दिवस पर पंचायत समिति सदस्य शीला गोप ने पंचायत के शिक्षकों को किया सम्मानित

Galudih (Prakash Das) : घाटशिला प्रखंड के महुलिया पंचायत अंतर्गत सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालय में उपस्थित होकर पंचायत समिति सदस्य शीला गोप ने प्रत्येक शिक्षक-शिक्षिकाओं को देश के पूर्व राष्ट्रपति व शिक्षाविद् "भारत रत्न" डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए समस्त गुरुजनों को पुष्पगुच्छ और कलम देकर सम्मानित किया. वहीं रंकणी शिशु विद्या मंदिर में उपस्थित होकर पूरे विद्यालय परिवार के साथ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन पर केक काटी गई. आदर्श मध्य विद्यालय महुलिया में हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं. [caption id="attachment_411053" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Galudih-Teachers-Day-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> शिक्षकों को सम्मानित करती शीला गोप[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-physical-examination-of-seven-differently-abled-persons-done-in-sadar-hospital-certificate-will-be-available-soon/">जमशेदपुर

: सात दिव्यांगों की सदर अस्पताल में हुई शारीरिक जांच, जल्द मिलेगा प्रमाण पत्र

शिक्षकों ही अज्ञानता के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर लाते हैं

साथ ही शिक्षक, बच्चों के साथ पारंपरिक आदिवासी नृत्य भी की. पंचायत समिति सदस्य शीला गोप ने बताया कि शिक्षकों के आशीर्वाद से ही हम अज्ञानता के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर बढ़ते है. मौके पर पूर्व उपमुखिया राजा राम गोप, समाजसेवी खुदी राम महतो, अमीना खातून साजिद अहमद, गोपाल चंद्र खयाली, मंडल सपन महतो, संजीत कुमार सिंह, शिप्रा दत्ता, परेश नाथ महतो, बापी मंडल, समरजीत माझी, निखिल धवरिया, उषा दत्ता, लतिका गोप, पूजा सीट, शंकर महतो, सुभाशीष टैगोर, श्रावणी पाल, पायल सरकार, प्रियतमा मंडल, सिंगो सोरेन, बुलती कुमारी, मुस्कान कुमारी, आदि सह पंचायत के समस्त विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp