Search

गालूडीह : आंचलिक मैदान में बांगला जात्रा का आयोजन 14 अक्टूबर को

Galudih (Prakash Das) : आंचलिक मैदान गालूडीह में मां भवानी ओपेरा महुलिया द्वारा आगामी 14 अक्टूबर शुक्रवार को शाम 8 बजे बांग्ला जात्रा स्वर्ग आमार स्वामीर घर का मंचन किया जाएगा. जात्रा का मंचन स्व. डॉ. सौरिन्द्र मोहन चटर्जी, स्व. महादेव दत्ता एवं तारापद दास की स्मृति में किया जा रहा है. इस बांग्ला जात्रा में डॉ. अमित चटर्जी, महेश्वर दत्ता, मलय चटर्जी, अनूप चटर्जी, अशोक सरकार, पवित्र आचार्य, मृत्युंजय सेन आदि मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-uproar-of-residents-in-protest-against-encroachment-on-bagbera-lal-building-road/">जमशेदपुर

: बागबेड़ा लाल बिल्डिंग रोड पर अतिक्रमण के विरोध में बस्तीवासियों का हंगामा
डॉ. अमित चटर्जी ने बताया कि स्व. डॉ. सौरिन्द्र मोहन चटर्जी एवं स्व. महादेव दत्ता जिंदगी की आखरी सांस तक बांग्ला जात्रा से जुड़े रहे थे. उनकी याद में ही यह जात्रा का आयोजन किया जा रहा है. जात्रा के निर्देशक अशोक सरकार तथा डॉ. डीडी लोहरा हैं. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-captive-against-tslpl-mine-management-ends-after-peaceful-talks/">किरीबुरू

: टीएसएलपीएल खदान प्रबंधन के खिलाफ बंदी शांतिपूर्ण वार्ता के बाद समाप्त
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp