Galudih (Prakash Das) : घाटशिला प्रखंड के महुलिया पंचायत अंतर्गत ऊपरडांगा टोला निवासी तोरनी मन्ना और प्रमिला बागती का घर तथा कालीमाटी महुलिया निवासी शक्तिपद स्वर्णकार का घर का छप्पर पिछले दिनों मूसलाधर बारिश में गिर गया. उनके घर की मिट्टी की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई. इसकी सूचना मिलने पर बुधवार को महुलिया पंचायत समिति सदस्य शीला गोप और उपमुखिया कपिल देव शर्मा ने संयुक्त रूप से उक्त परिवर से मिले और इसकी क्षतिपूर्ति के लिए दूरभाष से घाटशिला अंचल अधिकारी राजीव कुमार से बातचीत की.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Galudih-Chhappar-1.jpg"
alt="" width="1280" height="720" />
इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/delhi-police-arrested-two-cyber-criminals-in-dhanbad/">धनबाद
में दो साइबर अपराधियों को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Galudih-Chhappar-2.jpg"
alt="" width="1280" height="720" /> अंचल अधिकारी ने कहा कि संबंधित कर्मचारी को भेज कर क्षतिपूर्ति हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. शीला गोप द्वारा पीड़ित लाभुकों का नाम पता और फोन नम्बर के साथ सूची बनाकर अंचल अधिकारी को फोटो के साथ व्हाट्सएप के माध्यम से तत्काल भेज दिया गया. पंसस शीला गोप ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. [wpse_comments_template]
Leave a Comment