Search

गालूडीह : पंचायत समिति सदस्य शीला गोप ने बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की

Galudih (Prakash Das) : प्रखंड विकास पदाधिकारी के सभागार मे प्रखंड प्रमुख सुशीला टुडु की अध्यक्षता मे पंचायत समिति सदस्य और विभागीय पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में महूलिया पंचायत समिति सदस्य शीला गोप ने क्षेत्र की समस्याओं को सभी के समक्ष रखा. बिजली विभाग को लिखित आवेदन देकर उन्होंने उपरडांगा निवासी बबलू गोप के घर के सामने बिजली का पोल बदलने और उसी क्षेत्र में लगे बांस के सहारे झूल रहे तार को नया पोल देकर व्यवस्थित करने की मांग की. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-why-shibu-hemant-are-shunning-local-policy-salkhan/">जमशेदपुर

: स्थानीय नीति से शिबू-हेमंत क्यों झाड़ रहे हैं पल्ला- सालखन
शीला गोप ने बताया कि कालीमाटी निवासी आशिक कुमार दत्ता के घर के सामने 440 वोल्ट का तार दो पोलों के बीच नीचे से झूला हुआ है, जिससे कभी भी दुर्घाटना हो सकती है. इस तार को भी उपर करने की मांग की उन्होंने बिजली विभाग से की है. उन्होंने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं द्वारा समय पर बिल भुगतान करने के बाद भी बिजली विभाग अधिकतर समय बिजली काट देती है. इससे बच्चों की पढ़ाई, व्यापार, पानी आदि की समस्या उत्पन्न होती है. इसलिए बिजली सुचारू रुप से उपभोक्ताओं को मिले इस हेतु आवश्यक कार्यवाही किया जाए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp