Galudih : महुलिया पंचायत अंतर्गत गालूडीह शाखा के कान को काय कराटे अकादमी से सात खिलाड़ियों ने ब्लैक बेल्ट की डिग्री प्राप्त की. उन्हें पंचायत समिति सदस्य शीला गोप द्वारा रविवार को पुष्पगुच्छ और मिठाई देकर सम्मानित किया गया. सभी खिलाड़ियों ने पश्चिम बंगाल के दीघा में जाकर परीक्षा दी और प्रथम स्थान प्राप्त कर डॉन ब्लैक बेल्ट की डिग्री हासिल की है. वहीं, डोजो के मास्टर ईश्वर चंद्र गोप ने बताया कि सात खिलाड़ियों में सोनाली भगत, भरत दास, रिया कुमारी, केजीबीभी घाटशिला से रवानी मुंडा, केजीबीभी, डुमरिया से सुरुवाली बेसरा, संजाना मुर्मू और बाली मुर्मू शामिल हुईं थीं. आठवीं खिलाड़ी सह झारखंड चीफ डाेजो इंस्ट्रक्टर अर्चना गोप ने भी थर्ड डॉन ब्लैक बेल्ट की डिग्री हासिल की है.
इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-yadav-samanya-samiti-protested-against-demolition-of-slum-and-khatal/">आदित्यपुर
: यादव समन्वय समिति ने झुग्गी और खटाल तोड़ने का किया विरोध कराटे आपकी आत्म सुरक्षा और स्वस्थ जीवन जीने की कला है : शीला गोप
इस दौरान शीला गोप ने बताया कि कराटे आपकी आत्म सुरक्षा और स्वस्थ जीवन जीने की कला है. बच्चे अपनी पढ़ाई पर ध्यानाकर्षक करते हुए अपना भविष्य निर्माण करने की कोशिश करें. समारोह में समाजसेवी खुदी राम महतो, पूर्व उप मुखिया राजा राम गोप, सजल कुमार माझी संतोष हांसदा, आकाश रावल, (सभी ब्लैक बेल्ट खिलाड़ी) और अन्य जूनियर खिलाड़ी उपस्थित थे. सभा का संचालन पूर्व ब्लैक बेल्ट खिलाड़ी साजिद अहमद ने किया.
इसे भी पढ़े : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-kudmi-culture-development-committee-organized-blood-donation-camp-in-mem-club/">चाकुलिया
: मेम क्लब में कुड़मी संस्कृति विकास समिति ने किया रक्तदान शिविर आयोजित [wpse_comments_template]
Leave a Comment