Search

गालूडीह : 71 लाभार्थियों में वितरित किया गया पेंशन स्वीकृति पत्र

Galudih (Prakash Das) : उल्दा पंचायत भवन में गुरुवार को झारखंड सरकार की सर्वजन पेंशन योजना के तहत वृद्धा, दिव्यांग व विधवा पेंशन के कुल 71 लाभार्थियों को मुखिया के हाथों से स्वीकृति पत्र वितरित किया गया. मुखिया लालमोहन सिंह ने कहा कि पंचायत में अगर असहाय व्यक्ति या विधवा महिला, दिव्यांग वंचित रह गए हों तो आवेदन फार्म पंचायत में जमा करें. किसी प्रकार की कोई समस्या आए तो तत्काल मुझे अवगत कराएं. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में लोगों को उनका हक और अधिकार मिल रहा है. मौके पर मुखिया लालमोहन सिंह, उप मुखिया आशा रानी महतो सह सभी वार्डो के वार्ड सदस्य तथा ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-social-worker-late-sumit-mahto-celebrates-first-death-anniversary-distribution-of-fruits-among-patients/">चक्रधरपुर

: सामाजिक कार्यकर्ता स्व. सुमित महतो का मना प्रथम पुण्यतिथि, मरीजों के बीच फल का वितरण
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp