Search

गालूडीह : बागबींधा में आंधी से गिरा पोल व ट्रांसफार्मर

Galudih (Prakash Das) : शुक्रवार से लगातार हो रही बारिश के कारण बड़ाखुर्शी पंचायत के बागबींधा गांव में तेज आंधी-पानी के चलते ट्रांसफार्मर गिर गया. ट्रांसफार्मर गिर जाने से गांव में अंधेरा पसर गया है. इधर, बारिश के मौसम में कीड़े-मकौड़ों व सांप-बिच्छू निकलने को लेकर लोग आशंकित है. वहीं, लाइन बैंक्र डाउन रहने से उपभोक्ता काफी परेशान हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बागबींधा के ग्रामीण पिछले दो दिनों से अंधेरे में है. आंधी के कारण ट्रांसफार्मर गिर गया है. साथ ही पास के कई पेड़ भी बिजली तार के ऊपर गिर गए हैं. इससे बिजली तार और पोल भी टूट चुका है. वहीं, ट्रांसफार्मर गिर जाने से गांव में बिजली सप्लाई बंद है. ग्रामीणों ने बिजली विभाग से जल्द समाधान करने की मांग की है. [caption id="attachment_394723" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/bagbindha-1.jpeg"

alt="" width="600" height="888" /> पोल से नीचे पड़ा ट्रांसफार्मर.[/caption] इसे भी पढ़े : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-the-culvert-near-shyamsunderpur-submerged-due-to-rising-water-level-of-swarnrekha-river/">चाकुलिया

: स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर बढ़ने से श्यामसुंदरपुर के पास पुलिया डूबी
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp