Search

गालूडीह : भुरुडांगा गांव में अवैध देसी शराब भट्ठी को पुलिस ने तोड़ा

Galudih (Prakash Das) : गालूडीह थाना प्रभारी रोशन खाका ने शुक्रवार को अभियान चलाकर गालूडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भुरुडांगा जंगल से सटे स्वर्णरेखा नदी किनारे अवैध देसी शराब की भट्ठी को नष्ट कर दिया. साथ ही गालूडीह पुलिस ने महुआ शराब बनाने को लेकर कई किलो जावा व कई बर्तन को भी नष्ट कर दिया है. थाना प्रभारी रोशन खाका ने बताया कि भुरुडांगा गांव में चल रहे अवैध देसी शराब के भट्ठी को तोड़ दिया गया है. पुलिस के आने से पहले ही शराब भट्ठी संचालक भागने में सफल रहा. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/Galudih-Sharab-1.jpg"

alt="" width="1280" height="583" /> इसे भी पढ़ें : 2012">https://lagatar.in/despite-being-in-opposition-congress-2012-2017-there-was-no-cross-voting-presidential-election-in-2022-history-was-created/">2012

व 2017 में कांग्रेस के विपक्ष में रहते भी राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग नहीं, 2022 में तो इतिहास ही रच डाला
अभियान चलाकर शराब के अवैध धंधे पर रोक लगाने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और आगे भी यह अभियान चलता रहेगा. उन्होंने बताया कि अवैध शराब या भट्ठी के बारे में सूचना स्थानीय लोग भी थाना को दे सकते हैं, ताकि नशे की लत से लोगों को बचाया जा सके. जानकारी के अनुसार कई जगहों पर छापेमारी जारी है. इससे अवैध रूप से चल रहे शराब भट्टी संचालकर्ताओं में हड़कंप है. इस अभियान में गालूडीह थाना प्रभारी रोशन खाका सहित अन्य शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp