Galudih : महूलिया पंचायत सचिवालय में शनिवार को गालूडीह के विभिन्न उच्च विद्यालय के मैट्रिक परीक्षा 2022 में हुए टॉपर छात्रों को सम्मानित किया गया. टॉपर छात्रों को जिला पार्षद सुभाष सिंह, पंचायत समिति सदस्य शीला गोप, मुखिया नेहा सिंह, उप मुखिया कपिल देव शर्मा और सभी वार्ड सदस्यों की उपस्थिति में पुष्पगुच्छ,कॉपी-कलम और मिठाई देकर सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-people-hugged-each-other-congratulated-bakrid-security-arrangements-were-chalked-out/">चाईबासा
: लोगों ने एक-दूसरे के गले मिल बकरीद की दी बधाई, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद घाटशिला की छात्रा आई.कॉम में रही टॉपर
निकिता बेसरा केजीबीवी घाटशिला की छात्रा आई.कॉम में 89.2 प्रतिशत लाकर टॉपर रही, वहीं मैट्रिक परीक्षा 2022 में उच्च विद्यालय बाघूरिया की सपना सोरेन 78%, रंकनी शिशु विद्या मंदिर की कविता गोराई 86%, व्यक्ति विकास विद्यालय हेंडलजुड़ि से ऋषिकेश शर्मा और उच्च विद्यालय बनकाटी की सालोंनी मुर्मू 89.2%, और महूलिया उच्च विद्यालय के अमृत रंजन महतो 90 प्रतिशत अंक लाकर अपने विद्यालय में टॉपर रहे है. जबकि महूलिया पंचायत में वीनापानी ज्ञानोदय मॉडल पब्लिक स्कूल गालूडीह से 90.8% अंक लाकर मॉन्टी महतो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है, kgbv गालूडीह की पायल हेम्ब्रम ने 92.8% अंक प्राप्त किया है. इन्होंने हिन्दी में 95, अंग्रेजी में 90, विज्ञान में 94, सामाजिक विज्ञान में 86, संस्कृति में 91 और गणित में 99 अंक प्राप्त किया है.
इसे भी पढ़ें :तांतनगर">https://lagatar.in/tantnagar-police-pasted-advertisements-in-the-house-of-murder-accused-in-thai-village/">तांतनगर
: पुलिस ने थई गांव में हत्या के आरोपी के घर में डुगडुगी बजाकर चिपकाया इश्तेहार प्रखंड टॉपर को किया गया सम्मानित
पंचायत के उपस्थित सभी जन प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से घाटशिला प्रखंड टॉपर रहे सूजल दास को भी सम्मानित किया. जिला पार्षद सुभाष सिंह ने कहा कि पढ़ाई के क्षेत्र में अगर किसी मेधावी को किसी भी तरह की जरूरत हो तो वह उनके साथ हमेशा रहेंगे. पंचायत समिति सदस्य शीला गोप और मुखिया नेहा सिंह ने कहा कि ये हमारे लिए शोभाग्य की बात है की पूरे सात पंचायतों के मेधावी छात्रों को इस पंचायत भवन में सम्मानित करने का मौका मिल रहा है. उपस्थित सभी वार्ड सदस्यों और शिक्षकों ने मेधावी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दीं. मेधावी छात्रों ने कहा कि इस सफलता के लिए उनके माता पिता और गुरूजनों को इसका श्रेय जाता है. मौक़े पर महूलिया पंचायत के सभी जन प्रतिनिधि, शिक्षक सपन महतो, शिक्षिका लिपिका साव, सुजीत गिरि और सभी अभिभावक उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन सपन सिंह ने किया. [wpse_comments_template]
Leave a Comment