Galudih : बड़ाखुर्शी पंचायत के दारिसाई सबर बस्ती में खैसा सबर एक अज्ञात बीमारी से पीड़ित है. खैसा सबर का पेट काफी दिनों से फुला हुआ है. अटेंडर की व्यवस्था नहीं होने के कारण सबर युवक का इलाज नहीं हो पा रहा था. सोमवार को तबियत ज्यादा बिगड़ने पर समाजसेवी मंगल कर्मकार ने घुटीया सबर बस्ती से एक युवक को निजी स्तर से मजदूरी देकर उनके साथ 108 एम्बुलेंस से अनुमंडल अस्पताल घाटशिला भेजा. जानकारी के अनुसार युवक का परिवार में कोई नहीं है. पत्नी पहले ही छोड़ कर जा चुकी है और युवक की कोई संतान भी नहीं है. देखरेख के लिए कोई नहीं है. बता दें कि दारिसाई सबर बस्ती के कई सबर टीबी के मरीज है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-ravi-shankar-tiwari-became-the-district-president-of-hindustan-scout/">आदित्यपुर
: रविशंकर तिवारी हिंदुस्तान स्काउट के बने जिला अध्यक्ष [wpse_comments_template]
गालूडीह : अज्ञात बीमारी से पीड़ित सबर युवक को भेजा गया अस्पताल

Leave a Comment