पर कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों ने सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष की नारेबाजी
गालूडीह : गिधिबिल के रहने वाले शम्भू महतो की नदी में डूबने से मौत
Galudih (Prakash Das) : बड़ाखुर्शी पंचायत के गिधिबिल गांव के निकट सात गुरुम नदी में सोमवार को मछली पकड़ने गए एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान गिधिबिल गांव निवासी स्व: दशरथ महतो के 38 वर्षीय छोटे भाई शम्भू महतो के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार शम्भू महतो किसान का काम करता था. सोमवार दोपहर गांव के समीप नदी में मछली पकड़ने गया था. इस दौरान पैर फिसलने से गहरी पानी में चला गया. वहीं नदी के पास बकरी चरा रही एक महिला ने शम्भू महतो को डूबते हुए देखा. फिर गांव आकर घटना के बारे में ग्रामीणों को बताया. इसे भी पढ़ें : अनुबंध">https://lagatar.in/health-workers-working-on-contract-raised-slogans-in-front-of-civil-surgeons-office/">अनुबंध
पर कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों ने सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष की नारेबाजी
पर कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों ने सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष की नारेबाजी

Leave a Comment