Galudih (Prakash Das) : शिक्षा विभाग के निर्देश पर घाटशिला प्रखंड के
गालूडीह स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में गुरुवार को शिक्षक-अभिभावक बैठक का आयोजन
हुआ. बैठक में अतिथि के तौर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव, पार्षद करण सिंह उपस्थित
थे. बैठक का उद्घाटन अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर व कस्तूरबा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया
गया. इस दौरान विद्यालय के कई छात्रा द्वारा तैयार किए गए आजादी के अमृत महोत्सव पर आधारित चित्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को भेंट किया
गया. साथ ही छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया
गया. इसे भी पढ़ें : तांतनगर">https://lagatar.in/tantnagar-lokpal-inspected-the-schemes-operated-by-mnrega-meeting-with-the-officials/">तांतनगर
: लोकपाल ने मनरेगा से संचालित योजनाओं का किया निरीक्षण, पदाधिकारियों के साथ की बैठक अभिभावक बिचौलियों से रहें सावधान
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्षद करण सिंह ने कहा कस्तूरबा गांधी विद्यालय समाज के अंतिम पायदान के लोगों के बच्ची के लिए बेहतर शिक्षा केंद्र
है. कुछ लोग
केजीबीवी में नामांकन करने के नाम पर राशि वसूली करने का काम कर रहे
हैं. अभिभावक वैसे बिचौलियों से सावधान
रहें. उसे पकड़ कर प्रशासन के हवाले
करें. कस्तूरबा में जरूरतमंद बच्चों के लिए कोई राशि नहीं लगता
है. अभिभावक सीधे विद्यालय से
सम्पर्क करें. बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा
केजीबीवी से छात्राओं में मानसिक व शारीरिक विकास हो रहा
है. गांव की बेटी का प्रतिभा दिल्ली तक गूंजता
है. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-tired-of-unemployment-youth-commits-suicide/">चाकुलिया
: बेरोजगारी से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या अभिभावक बच्चियों पर भी दें ध्यान
यह हम सभी के लिए गर्व की बात है, कोई भी बच्ची अपने गलती से शिक्षा से दूर नही होती, बल्कि अभिभावक का बच्ची के प्रति ध्यान नहीं देने पर ही ऐसी परिस्थिति सामने आती
है. इसीलिए अभिभावक भी अपने बच्ची के प्रति ध्यान दें, सफल वही होता है, जिसके मन में उत्सुकता एवं प्रश्न जागता
है. कस्तूरबा सिर्फ शिक्षा केंद्र नहीं, ज्ञान का केंद्र भी है, इसके लिए विद्यालय के शिक्षिका बधाई का पात्र
हैं. बैठक को वार्डन लिपिका साव एवं कई अभिभावकों ने भी संबोधित
किया. बैठक का संचालन शिक्षिका
रुनु महतो ने
की. बैठक को सफल बनाने में प्रबीर मिश्रा, डेजी सिंह, काजल दास, माधुरी महतो, लक्ष्मी मुंडा, बिनती राय, मौसमी गिरी, नमिता माहाली, शांति बारी, काजल
मुर्मु आदि का महत्वपूर्ण भूमिका रही. [wpse_comments_template]
Leave a Comment