Search

गालूडीह : सुवर्णरेखा नदी में मगरमच्छ होने का दावा, वीडियो वायरल, ग्रामीणों में हड़कंप

Galudih(Prakash Das) : बारिश के बाद गालूडीह क्षेत्र में सोशल मीडिया पर एक मगरमच्छ दिखने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के साथ एक संदेश भी वायरल हो रहा है जिसमें लिखा गया है कि "मगरमच्छ कुलियाना गांव के पास सुवर्णरेखा नदी में देखा गया है सावधान रहें" जिसके बाद से सुवर्णरेखा नदी किनारे बसे गांवों के ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है. लोगों में एक डर का माहौल बना हुआ है. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-aim-to-raise-the-water-level-of-chandil-dam-to-185-in-2023-chief-engineer/">आदित्यपुर

: 2023 में चांडिल डैम का जलस्तर 185 करने का लक्ष्य : मुख्य अभियंता

ग्रामीण मगरमच्छ की तलाश में नदी पर नज़र बनाये रखे है

[caption id="attachment_397700" align="aligncenter" width="551"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/3-5.jpeg"

alt="" width="551" height="741" /> वायरल वीडियो.[/caption] दावा किया जा रहा है कि मगरमच्छ बड़ाखुर्शी पंचायत के नदी किनारे स्थित कुलियाना गांव के समीप सुवर्णरेखा नदी में देखा गया है. जानकारी के अनुसार उक्त घटना को किसी ने मोबाइल फोन पर वीडियो रिकॉर्ड किया और फिर उसे सोशल मीडिया पर डाल लिया. जिसके बाद यह  वीडियो वायरल हो गया. अनुमान लगाया जा रहा है कि अत्यधिक बारिश के कारण सुवर्णरेखा नदी का जलस्तर बढ़ने से मगरमच्छ नदी में कहीं से बह के आया होगा. इस विषय पर कुलियाना ग्रामप्रधान अतनु कुमार महतो से भी संपर्क कर बात की गई तो उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है साथ ही दावा किया जा रहा है कि उक्त वीडियो कुलियाना गांव का है, लेकिन अभी तक ग्रामीणों द्वारा ऐसा कोई भी जलीय जानवर नदी में नहीं देखा गया है. वहीं ग्रामीण मगरमच्छ की तलाश में सुवर्णरेखा नदी पर लगातार नज़र बनाये हुए है. लेकिन अभी तक उन्हें मगरमच्छ कहीं नजर नहीं आया. अब वायरल वीडियो में कितनी सच्चाई है ये एक बड़ा सवाल है. इसे भी पढ़ें :चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-woman-dies-due-to-drowning-in-a-pond-in-galliyalor-village/">चक्रधरपुर

: गलियालोर गांव के तालाब में डूबने से महिला की मौत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp