Search

गालूडीह : दारिसाई कृषि विज्ञान केन्द्र में सरसों उत्पादन पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित

Galudih (Prakash Das) : भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सरसों अनुसंधान निदेशालय द्वारा प्रायोजित दारिसाई कृषि विज्ञान केंद्र में सरसों उत्पादन के पर शुक्रवार को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण शिविर में पोटका और घाटशिला प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांव के 100 किसानों ने भाग लिया. प्रशिक्षण में केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ. आरती बिना एक्का ने वैज्ञानिक पौधा संरक्षण द्वारा किसानों को खेती करने एवं रोग प्रबंधन पर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि केन्द्र से प्रशिक्षण प्राप्त किसानों को खेती के लिए सरसों का बीज दिया जाएगा. इस योजना के तहत दिये गये बीज से 100 एकड़ जमीन पर सरसों की खेती की जा सकती है. [caption id="attachment_438737" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/Galudih-Darisai-Krishi-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित किसान.[/caption] इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-rajni-celebrates-13th-birthday-by-cutting-a-15-pound-cake-in-dalma/">चांडिल

: दलमा में रजनी ने 15 पाउंड का केक काट मनाया 13वां जन्मदिन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp