Search

गालूडीह : भुरुडांगा में घर के ऊपर गिरा पेड़, घर में सो रहे तीन लोग दबे, ग्रामीणों ने निकाला

Galudih (Prakash Das) : लगातार हुई भारी बारिश व आंधी-तूफान ने ग्रामीण क्षेत्र में जमकर तबाही मचाई. गालूडीह थाना क्षेत्र के बाघुड़िया पंचायत अंतर्गत भुरूडांगा गांव में ईश्वर सिंह के कच्चे मकान के उपर महुया का एक विशाल पेड़ गिर गया. इस दुर्घटना में घर के भीतर सो रहे परिवार के तिन सदस्य पेड़ के नीचे दब गए. ईश्वर सिंह, उनकी पत्नी मंगली सिंह और 20 वर्षीय बेटा तारिणी सिंह करीब एक घंटे तक पेड़ के नीचे दबे रहे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-113-4-mm-of-rain-fell-on-saturday-320-mm-so-far-in-august/">जमशेदपुर:

शनिवार को हुई 113.4 एमएम बारिश, अगस्त में अब तक 320 एमएम

ग्रामीणों ने बाहर निकाला

परिवार के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला. पेड़ के नीचे दबने से मंगली व तारिणी घायल हो गए है. स्थानीय लोगों ने घायल को गालूडीह के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती करवाया है जहां उसका इलाज जारी है. घटना की सूचना पर मुखिया पबिता सिंह भुरूडांगा गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से भेंट की. उन्होंने घाटशिला वन विभाग से पीड़ित परिवार को छति पूर्ति देने की मांग की है. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-due-to-rain-sanjay-vinjay-and-brahmani-rivers-in-spate-peoples-troubles-increased/">चक्रधरपुर

: बारिश के कारण संजय, विंजय व ब्रहाम्णी नदियां उफान पर, लोगों की बढ़ी परेशानी

बेघर हुए परिवार, खाने के पड़े लाले

घर के उपर पेड़ गिरने के बारे में पीड़ित ईश्वर सिंह ने बताया कि रोजाना की तरह वह परिवार के साथ घर में सो रहे थे. रात करीब 3 बजे घर के बगल में स्थित महुया पेड़ अचानक घर के उपर गिर गया. बाहर भागने का प्रयास किया, पर तीनो पेड़ के नीचे दब गए. फिर ग्रामीणो की मदद से वे लोग बाहर निकल पाए, उन्होंने बताया कि इस घटना से उनका पूरा परिवार बेघर हो गया है. घर पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गया है व खाने के लिए कुछ भी नहीं बचा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp