Search

गालूडीह : ट्रक ने टेम्पो में मारी ठोकर, लोगों ने साबुन लूटा

Galudih (Prakash Das) : एन एच 18 जगन्नाथपुर के पास अनियंत्रित ट्रक (OD05AL- 1933) ने साबुन से लदे एक टेम्पो को जोरदार टक्कर मार दिया. घटना के बाद टेम्पो में लदे साबुन को लोग लूट कर ले गए. जानकारी के अनुसार टेम्पो चाकुलिया से गालूडीह साबुन लेकिन आ रही थी. जगन्नाथपुर के पास टेम्पो पंचर हो गया. चालक शादिम ने टेम्पो को एक पंचर दुकान में खड़ा किया तभी अचानक पीछे से एक ट्रक ने टेम्पो को टक्कर मार दी, जिसके बाद टेम्पो अनियंत्रित होकर झाड़ियों में घुस गई. साथ ही पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं ट्रक भी कीचड़ में फंस गया. हालांकि दुर्घटना में किसी को चोट नहीं लगी है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-asi-recognizes-gangster-akhilesh-in-ashish-dey-murder-case/">जमशेदपुर

: आशीष डे हत्याकांड में एएसआइ ने गैंगस्टर अखिलेश को पहचाना
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp