Galudih : जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र में जमीनी स्तर पर छिपी खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए सांसद खेल स्पर्धा के तहत गालूडीह बराज ग्राउंड में रविवार को दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता के प्रथम दिन बालीजुड़ी और सरदार गोड़ा टीम के बीच फुटबॉल मैच खेला गया. प्रतियोगिता में कुल 24 फुटबॉल टीमों ने भाग लिया है. मैच का संचालन कॉमेंट्री होपना मुर्मू तथा उत्पल पात्र ने किया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : अखिलेश ने फरारी के दौरान कोर्ट में करवाई थी झामुमो नेता उपेंद्र सिंह की हत्या
गालूडीह भाजपा मंडल अध्यक्ष अमरदीप शर्मा ने बताया कि सांसद विद्युत वरण महतो के प्रयासों से आयोजित हाने वाली इस तरह की स्पर्धा का मकसद स्थानीय खेल प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका देना है. इससे उन्हें भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा. मौके पर महामंत्री हराधन सिंह, जिला परिषद सुभाष सिंह, मुखिया नेहा सिंह, गालूडीह मंडल अध्यक्ष अमरदीप शर्मा, राजेश साह, विश्वजीत पांडा, मोचीराम गिरी, मनोज गोराई, अनमोल गुप्ता, प्रतुष्य कुमार, रामजीत मार्डी, दिनेश साव, राजाराम महतो, चंदन गिरी, समीर सी विकास भकत, ममता महतो, मनी महतो, नमिता महतो, हरिपद सिंह, लाल सिंह आदि उपस्थित थे.
Leave a Reply