Ghatshila : गालूडीह थाना क्षेत्र में मंगलवार को घाटर रेलवे ब्रिज पर एक युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. रेल लाइन पर उसने गर्दन रख दी थी. ट्रेन से कट कर उसका सिर स्वर्णरेखा नदी में जा गिरा. सूचना पाकर गालूडीह थाना की पुलिस और आरपीएफ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने लाश को कब्जे में कर लिया. ग्रामीणों के सहयोग से स्वर्णरेखा नदी से युवक का कटा हुआ सिर बरामद किया गया. समाचार लिखे जाने तक मृतक सफेद रंग का हाफ पैंट और काले रंग का टीशर्ट पहने हुए है. उसकी पहचान रांची के सोनाहातु निवासी कैलश चंद्र महतो के रूप में हुई है. वह सीटीसी सासपुर जादूगोड़ा कैंप में तैनात है. वह 2017 बैच का कांस्टेबल था. उसके पिता का नाम ठाकुर महतो है. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-organizing-five-kundiya-gayatri-mahayagya-on-the-auspicious-occasion-of-akshaya-tritiya/">चाकुलिया
: अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन [wpse_comments_template]
गालूडीह : युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की, युवक का कटा सिर नदी में गिरा

Leave a Comment