Search

गालूडीह : सोना सोबरन धोती साड़ी योजना का ग्रामीणों को मिला लाभ

Galudih (Prakash Das) : घाटशिला प्रखंड के महूलिया पंचायत अंतर्गत सभी जन वितरण प्रणाली की दुकानों में खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा सोना सोबरन धोती साड़ी योजना अंतर्गत धोती-साड़ी लाभुकों में वितरण किया गया. मौके पर जिला पार्षद सुभाष सिंह, महूलिया पंचायत समिति सदस्य शीला गोप, उप मुखिया कपिल देव शर्मा, वार्ड सदस्य की उपस्थिति में दुकानदार द्वारा उनके हाथों से इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-anger-among-villagers-due-to-lack-of-regular-drinking-water-supply-from-dodari-water-tower-accused-of-wrongdoing-on-the-contractor/">किरीबुरू

: दोदारी जलमीनार से नियमित पेयजल आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश, ठेकेदार पर लगाया गड़बड़ी का आरोप

दुकानदार सेवा भावना से पारदर्शिता के साथ करें कार्य 

दुकानदारों ने बताया कि सत्र 2021-22 में द्वितीय छमाही के लिए प्राप्त वस्त्रों को लाभुकों के बीच वितरण किया जा रहा है. मौके पर उपस्थित सभी जन प्रतिनिधियों ने कहा कि गरीबों को कम मूल्य पर जन वितरण प्रणाली के दुकानों से राशन प्राप्त होता है इसका लाभ हर माह लाभार्थी ले रहे हैं. दुकानदार सेवा भावना से पारदर्शिता के साथ कार्य करें यही कामनाएं करते हैं. मौके पर राम प्रसाद अग्रवाल, अरुण कुमार गुप्ता, सचिन दास, राहुल दत्ता, अमित कुमार गोराई एवं अन्य लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp