Galudih : रविवार को बड़ाखुर्शी पंचायत के दारिसाई गांव के ग्रामीणों ने जाहेरस्थान में परंपरागत जाहेर पूजा का आयोजन कर गांव की सुख-समृद्धि की कामना की. पूजा के दौरान पशु पक्षियों की बलि भी दि गई. जाहेरस्थान में पूजा अर्चना गांव के लाया(पुजारी) कृष्णा सिंह ने किया गया. कृष्णा सिंह ने कहा कि आसाढ़ मास में हर साल ग्रामीण एवं समाज के लोग धूमधाम से पूजा करते है. इसमें गांव के सभी लोग बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं. मौके पर गौर चंद्र सिंह, नलिनी सिंह, करमु सिंह, शम्भू दास, राजेन्द्र सिंह, मानिक सिंह, कमल दास आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-kolhan-university-security-personnel-will-get-additional-allowance-security-personnel-engaged-in-struggle/">चाईबासा
: कोल्हान विवि के सुरक्षाकर्मियों को मिलेगा अतिरिक्त भत्ता, संघर्ष में जुटे सुरक्षाकर्मी [wpse_comments_template]
गालूडीह : दारिसाई के ग्रामीणों ने की जाहेर पूजा

Leave a Comment