Galudih (Prakash Das) : तेजस्विनी परियोजना के तहत 14 से 24 वर्ष की किशोरी व महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से व्यवसायिक कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके तहत
बनकाटी पंचायत भवन में बुधवार को शिवर का आयोजन हुआ. इसका विधिवत उद्घाटन जिला परिषद सुभाष सिंह, मुखिया मालती सोरेन, पंचायत समिति जगन्नाथ कालिंदी एवं वार्ड सदस्य कविता
पात्रो ने किया
. कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया किशोरियों द्वारा स्वागत गान के साथ नृत्य प्रस्तुत किया गया. तेजस्विनी परियोजना के प्रखंड समन्वयक गोपाल
किस्कु ने बताया कि 14 से 24 वर्ष की किशोरी महिलाओं को चिन्हित करके तेजस्विनी क्लब का गठन किया गया है. इसके तहत प्रखंड भर के 290 किशोरी व युवतियों को व्यवसायिक कौशल प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-chamber-vice-president-met-ssp-demanding-action-in-theft-of-businessmans-house/">जमशेदपुर:
एसएसपी से मिले चैंबर उपाध्यक्ष, व्यापारी के घर चोरी में कार्रवाई की मांग काफी संख्या में महिलाएं रही उपस्थित
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित जिला परिषद ने सभी को प्रोत्साहित किया. अंत में विजनरी से श्याम प्रसाद शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तेजस्विनी परियोजना से प्रीति नमाता, तुलसी किस्कु, भानुमति महतो, सुनील मंकी, वाजिद अलि,
बैरोनिका बेहरा,
टिना गुरुंग,
मिता माझी, शिवानी महतो, सुमति महतो,
पिन्की सीट,
जसमिन मुर्मु एवं सभी तेजस्विनी परियोजना के प्रेरक और किशोरी महिला उपस्थित
थी. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-case-registered-against-11-in-connection-with-murder-of-dalit-youth/">हजारीबाग:
दलित युवक की हत्या के मामले में 11 पर केस दर्ज [wpse_comments_template]
Leave a Comment