Galudih : घाटशिला प्रखंड के बड़ाखुर्शी पंचायत के नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य सीमा साहू के द्वारा गुरुवार को पंचायत के पैरागुड़ी गांव में चार चापाकलों को मरम्मत कराया गया, जो पिछले कई महीनों से खराब पड़ा हुआ था. ग्रामीणों ने बताया कि चापाकल महीनों से खराब था, जिससे ग्रामीणों को पीने का पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा था. इसे भी पढ़े : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-fire-breaks-out-at-tata-steels-noamundi-mine-plant-no-casualties/">किरीबुरु
: टाटा स्टील के नोवामुंडी खदान के एक प्लांट में लगी आग, कोई हताहत नहीं इसके बाद ग्रामीणों ने खराब चापाकल की जानकारी वार्ड सदस्य को दी. इसकी जानकारी मिलने के बाद सीमा साहू ने विभाग को सूचित कर खराब पड़े सभी चापाकलों को मरम्मत करायी. अब सभी चापाकल बन जाने से ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिलने लगा है. [wpse_comments_template]
गालुडीह : वार्ड सदस्य सीमा साहू ने खराब चापाकलों की मरम्मत करायी

Leave a Comment