Search

गालूडीह : वार्ड सदस्य योगेंद्र महतो ने बीमार महिला को पहुंचाया अस्पताल

Galudih (Prakash Das) : घाटशिला प्रखंड के बड़ाखुर्शी पंचायत अंतर्गत काड़ाधोरा टोला की एक 45 वर्षीय बीमार महिला दुलाली कर्मकार को शनिवार की सुबह गिधीबिल गांव निवासी वार्ड सदस्य योगेंद्र महतो के प्रयास से इलाज के लिये घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक द्वारा जांच के बाद बेहतर इलाज के लिये महिला को एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर किया गया. महिला एक गंभीर बीमारी से पीड़ित है. इसे भी पढ़े : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-vocational-studies-will-be-done-in-knj-and-nd-rungta-girls-high-school/">चाकुलिया

: केएनजे और एनडी रूंगटा गर्ल्स हाई स्कूल में होगी वोकेशनल की पढ़ाई

तीन वर्ष पहले हो चुकी है महिला के पति की मृत्यु

वार्ड सदस्य योगेंद्र महतो ने बताया कि टोले के सोमनाथ महतो द्वारा खबर मिली थी कि एक महिला की स्थिति काफी गंभीर है. उनको अस्पताल में भर्ती करने की आवश्कता है. उन्‍होंने तत्काल मरीज के घर जाकर 108 एंबुलेंस को सूचित किया और मरीज को अनुमंडल हॉस्पिटल घाटशिला पहुंचाया. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण महिला का सही से इलाज नहीं पो रहा था. महिला के पति की तीन वर्ष पहले ही मृत्यु हो चुकी है. अब परिवार में एक बेटा है. इसे भी पढ़े : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-three-registrars-will-be-reinstated-for-birth-and-death-certificates-in-municipal-corporation/">धनबाद:

 नगर निगम में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए बहाल होंगे तीन रजिस्ट्रार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp